महमूदाबाद, सीतापुर
जिलाधिकारी के निर्देश पर बैठक के बाद गजेटियर समिति का गठन किया गया। गजेटियर समिति में सेवानिवृत शिक्षक व हिंदी सभा के संरक्षक अरुणेश मिश्र को गजेटियर समिति का सदस्य जिलाधिकारी द्वारा नामित किया था। बीती नौ जनवरी को जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में गजेटियर समिति सदस्य अरुणेश मिश्र द्वारा प्रस्तावित विषय विशेषज्ञों को सम्मिलित करते हुए जिला गजेटियर उप समिति का गठन किया गया। इस समिति में महमूदाबाद स्थित मां संकटा देवी धाम समिति के अध्यक्ष रमेश वाजपेयी ‘विरल‘ गजेटियर समिति का सदस्य नामित किया गया। समिति का सदस्य नामित होने पर रमेश वाजपेयी को विधायक आशा मौर्या, कुर्सी विधायक श्री साकेंद्र प्रताप वर्मा, पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डा. अम्मार रिजवी, पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा, पालिकाध्यक्ष मो. अहमद, पूर्व अध्यक्ष सुरेश वर्मा, मोहन प्रसाद बारी, रामकुमार वर्मा, रामप्रवेश प्रजापति, समाजसेवी अतुल वर्मा, चंद्रकांत रस्तोगी, राजेश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दी।