मिश्रित सीतापुर / वर्तमान समय पड़ रही कड़ाके की ठंड को लेकर संत विनोबा भावे चंबल घाटी जन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मिश्र के नेत्रत्व में कस्बा मिश्रित की नैमिषारण्य रोड पर संजराबाद मोड़ के पास स्थित ब्रम्ह देव स्थान व बरमी चौराहा पर प्रति दिन अलाव जलाने का आयोजन किया जा रहा है । संगठन के कार्यकर्ताओं व्दारा लगातार अलाव की ब्यवस्था की जा रही है । जिससे सड़क पर निकलने वाले राहगीरों को दल न ठंड से राहत मिल रही है । लोग संगठन के कार्यकर्ताओ व्दारा किए जा रहे इस सराहनीय कार्य की प्रसंशा करने से नही चूक रहे है । सीतापुर हरदोई मार्ग पर बरमी चौराहा पर महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सुशीला देवी व शाखा अध्यक्ष अनिल कुमार के द्वारा अलाव जलवाने की व्यवस्था की जा रही है । वहीं सीतापुर हरदोई रोड पर ग्राम संजराबाद मोड़ के पास स्थित ब्रह्मदेव स्थान पर समाजसेवी शाखा अध्यक्ष बाबा अशोक आनंद द्वारा अलाव जलाने की ब्यवस्था की जा रही है । जिससे सैकड़ो रांहगीरों को ठंड से राहत मिल रही ।