*यदि वस्त्र अतिरिक्त हैं तो आप दे जाइए, आप को आवश्यकता हो तो ले जाइए*

 

*एम.एम.एस.के.डी. पब्लिक स्कूल सैदापुर परिसर में संपन्न हुई विश्व मानवाधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण ट्रस्ट की मासिक बैठक में लिया गया अहम फैसला*

नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
लहरपुर,सीतापुर
विश्व मानवाधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण ट्रस्ट भारत की बैठक एम.एम.एस.के.डी.पब्लिक स्कूल ग्राम सैदापुर (तारपारा) एस. के. डी.स्कूल बाजार परिसर ब्लॉक सकरन, लहरपुर सीतापुर में सम्पन्न हुई। राष्ट्रीय संरक्षक एस.एस.दिनकर ने बताया कि आप लोग अपने अपने क्षेत्रों में गरीब, कमजोर वर्ग के लोगों से मिलें जिनके पास इस सर्द मौसम में पहने के लिए ऊलन कपड़े नहीं हैं और न तन ढकने के लिए ऊलन चादर उन सभी को अधिकारियों एवं लेखपाल से मिलकर वस्त्र वितरण करें । हमारी संस्था आए दिन गरीबों को वस्त्र वितरण कर रही है।उन समाजसेवी निवेदन है कि यदि आपके पास अतिरिक्त वस्त्र हैं तो अपना योगदान देकर इस पुण्य कार्य में सहयोग करें जिससे हमारी संस्था पात्रों तक वस्त्र वितरण कर इस सर्द मौसम में गरीब परिवार को थोड़ी सी राहत मिल सके। हमारी संस्था इस समय 29 प्रदेशों में कार्य कर रही है सभी पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है कि आप लोग अपने क्षेत्र में इस सर्द मौसम में वस्त्र वितरण अवश्य करें।बैठक में अमित मिश्रा ग्लोबल ई इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता सीतापुर, गंगाराम तहसील संयोजक लहरपुर ,राजकुमार ब्लॉक संगठन मंत्री सकरन ,छोट्कन, महेंद्र प्रताप सिंह , सुनीत कुमार पंकज मिश्रा ,पवन कुमार ,रौनक अली ,बाबू अली ,रामशरण मौर्य, शादाब अली ,गोमती , नजीर,सरवन कुमार बीडी सी, छोटू सिंह भदौरिया आदि सदस्य व पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें