सकरन की तीन गौशालाओं को मिली रोशनी।
सकरन/सीतापुर: क्षेत्र सकरन की पचदेवरा,बगहा ढाक ,किरतापुर की गौशालाओं को आज मुनासिब हुई बिजली,विगत तीन माह पूर्व जमा किए गए पैसे के बाद आज तक कोई नहीं ले रहा था सुध जिसके बाद विभिन्न समाचार पत्रों ने खोली निष्क्रिय विद्युत विभाग की पोल,जिसे एसी, एक्स एन जेई ने संज्ञान ले तत्काल गौशालाओं का दौरा कर विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांफॉर्मर,खंभे ,मीटर लगवा चालू की आपूर्ति पर दुखद ये रहा कि जल्दबाजी के चलते जिम्मेदारों ने ग्राउटिंग में कर दिया खेल और जैसे तैसे कर डाली खानापूर्ति ।जो भविष्य में किसी बड़े हादसे को दे सकता दावत।