मोदी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का लगा है अन्न दूत वाहनों पर फोटो”।

चार सप्ताह बीतने के बाद भी नहीं हटाया गया फोटो।

” जिला प्रशासनिक लापरवाही”
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से

मिश्रीलाल कोहरे की रिपोर्ट
जिला खरगोन में मुख्यमंत्री अन्न दूत योजना में उपयोग होने वाले वाहनों पर पीएम मोदी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का फोटो लगा हुआ है जबकि वर्तमान में अब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हैं लेकिन आज भी शिवराज सिंह का फोटो अन्नदूत वाहनों पर लगा हुआ है।
यह जिला प्रशासनिक लापरवाही हे या प्रदेश सरकार के आदेश का इंतजार?
जिला खरगोन में 24 वाहन संचालित हो रहे हैं जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की जगह शिवराज सिंह का फोटो उपयोग हो रहा है यह बैनर चुनाव के दौरान भी नहीं हटाए गए थे इन वाहनों से गांव-गांव राशन, राशन दुकानों पर परिवहन किया जा रहा है लेकिन फोटो पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। जिला स्तरीय अधिकारी भी लापरवाही में इस वर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
लगभग 4 सप्ताह बीतने के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का फोटो हटाया नहीं गया। हालांकि कुछ वाहनों पर औपचारिकता के तौर पर शिवराज सिंह का फोटो कुछ ढक दिया गया है। प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के एवं नए मंत्रिमंडल गठन होने के बाद भी इन वाहनों से शिवराज सिंह के फोटो हटाएं नहीं गए हैं।

ठेकेदारी प्रथा को बंद करने के लिए यह योजना चालू की गई।
मुख्यमंत्री अन्न दूत योजना के अंतर्गत युवाओं को रोजगार देने के लिए ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करके
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत बैंकों से ऋण स्वीकृत कराकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है युवाओं को राशन सामग्री का परिवहन करवा कर प्रति क्विंटल के हिसाब से निर्धारित राशि का भुगतान किया जा रहा है।

इस संबंध में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी
“भारत सिंह जमरे”
से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अन्न दूत योजना में मुख्यमंत्री का फोटो बदलने के लिए भोपाल से मार्गदर्शन मांगा गया है कुछ वाहनों से फोटो हटाया गया है नई फोटो लगाने के लिए प्रक्रिया जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें