
मिश्रिख (सीतापुर)मिश्रिख के महर्षि दधीचि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक के पद पर तैनात डा.प्रखर श्रीवास्तव ने बताया की इस समय बदलते मौसम के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है।जिसके कारण नवजात शिशुओं में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।इस लिए बदलते मौसम में नवजात शिशुओं का विशेष ध्यान रखना है।नवजात शिशुओं में निमोनिया जैसी बीमारियां बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। इस लिए बच्चो को गर्म कपड़े पहनाए और उनकी विशेष देख– रेख करे।वही डा.प्रखर श्रीवास्तव ने बताया नवजात शिशुओं को खांसी ,जुकाम,बुखार से संक्रमित व्यक्तियों से दूर रखे।नवजात शिशुओं में किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डाक्टर से परामर्श लेकर ही उपचार करे।