टीकमाराम भाटी
जालोर/भीनमाल: निकटवर्ती जुंजानी गांव के मांगीलाल पुत्र चैनाराम ने 26 दिसंबर 2023 को भीनमाल पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए उनकी पुत्री को खोजने में मदद करने की गुहार लगाई।
मांगीलाल ने बताया की हर रोज की तरह उस दिन भी कमठा के काम पर गया था एवं मेरी पत्नी दरियादेवी भी नरेगा कार्य पर गई थी। पीछे मेरी पुत्री जो कक्षा 11वीं में अध्ययनरत है, जिसकी जन्म तिथि 11.04.2007 है जो एक नाबालिंग लड़की है। वह घर पर अकेली थी, जिस बात का नाजायज फायदा उठाकर महेन्द्रकुमार पुत्र ऐवनराम निवासी जुंजाणी जबरदस्ती अनाधिकृत रूप से हमारे घर में घुसा एवं मेरी पुत्री का अपहरण कर लेकर गया है। इस दौरान सोने चांदी के जेवरात एवं घर में पड़े 25000 रुपए भी लेकर गया है।
मांगीलाल ने बताया की प्राथमिकी दर्ज किए हुए करीब दस दिन बीत चुके है लेकिन पुलिस मेरी पुत्री की खोजबीन नही कर रही है।