वीरेंद्र सहवाग बोले, सिर्फ एक ही टीम इस सीजन में 200 रन के स्कोर का पीछा कर सकती है

 इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के पहले डबल हेडर की शुरुआत तूफानी रही। दोपहर के मुकाबले में मुंबई को दिल्ली ने तूफानी बल्लेबाजी के दम पर हराया तो बैंगलोर को पंजाब के खिलाफ भी ऐसी ही हार मिली। मयंक अग्रवाल की टीम ने ऐसा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दिखाई जिसने फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की बल्लेबाजी को फीका कर दिया। पंजाब के पूर्व मेंटोर और कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने टीम की जमकर तारीफ की है।

सहवाग ने कहा, “जो पंजाब टीम के साथ है कि उन्होंने 200 रन काफी बार लुटाए हैं लेकिन बनाए कभी कभार ही हैं। लेकिन आज के मुकाबले में उन्होंने 200 रन खर्च किए और इसे बना भी लिया। तो जिन लोगों ने टीम को छोड़कर जाने का फैसला लिया उन्होंने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार और उनकी वजह से ही इस टीम को मदद मिली।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें