विष्णु सिकरवार
आगरा। नए वर्ष पर सीकरी स्मारकों के भ्रमण पर देसी पर्यटकों के साथ विदेशियों की खूब आमद हो रही है। भीड़ भाड़ में इटालियन महिला मारिया का मोबाइल जोधा बाई पैलेस में अचानक से गिर गया। जो पुरातत्व विभाग के गाइड अफसार कुरैशी को मिला। ईमानदारी दिखाते हुए गाइड ने मोबाइल को एस आई एस सुरक्षा कर्मियों के हवाले किया। विदेशी पर्यटक दल के ग्रुप लीडर को सूचना देकर मोबाइल को इटालियन महिला को लौटा दिया, इटालियन महिला ने भारत व इंडिया के लोगों की काफी प्रशंसा की।