समाजसेवी पवन बंसल पांचवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

 

-पिछले आठ वर्ष से कर रहे निरंतर सेवा, कर्मयोगी एन्क्लेव वैलफेयर सोसायटी का चुनाव संपन्न

विष्णु सिकरवार
आगरा। शहर की बरसों पुरानी कर्मयोगी एन्क्लेव वैलफेयर सोसायटी रजि. के सभी पदाधिकारियों एक बैठक समिति के कार्यालय पार्क नंबर 6, पानी की टंकी, कर्मयोगी एन्क्लेव, कमला नगर, आगरा पर हुई। बैठक में चुनाव अधिकारी की देखरेख में वर्ष 2024-25 के नए अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया गया। समिति के सभी पदाधिकारियों की आम सहमति से चुनाव अधिकारी ने समिति के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी एवं पार्षद पति पवन बंसल को समिति का पांचवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की। समाजसेवी पवन बंसल को समिति का पांचवीं बार अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया। उनकी समिति के प्रति निष्ठा एवं उनके कार्य शैली को देखकर कोई भी पैनल उनके सामने चुनाव में नहीं खड़ा हुआ।
ज्ञात हो कि पवन बंसल सन् 2020 में एन्क्लेव वैलफेयर सोसायटी रजि. के पहली बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे, तब से वह लगातार निर्विरोध निर्वाचित हो रहे हैं। वह पिछले आठ वर्षों से लगातार समिति में कार्य कर सेवा कार्य कर रहे हैं। समिति द्वारा समय-समय पर निरंतर समाज के लिए सेवा कार्य किए जाते रहते हैं। समाजसेवी पवन बंसल के निर्विरोध पांचवीं बार निर्वाचित होने पर समिति के सभी पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत सम्मान करते हुए बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर अध्यक्ष पवन बंसल ने समिति के सभी पदाधिकारियों और चुनाव अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों ने जो विश्वास मुझ पर एक बार फिर से किया है एवं जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसे पर मैं खरा उतारूंगा तथा पूरी निष्ठा और लगन से सभी को साथ लेकर सेवा कार्य करता रहूंगा। इस दौरान प्रमुख रूप से महासचिव संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष महिप सिंह, सुरेश राव, अंकित बंसल, दर्शन धावानी, आशु रोहतगी, हरीश गोयल, संदीप अग्रवाल, कैलाश सिंह, भानु मंगलानी, दीपक त्यागी, के एस दीक्षित, एसके वर्मा, एक सिंह, विजय रोहतगी, अजय अग्रवाल, जयपाल सिंह, डीसी अग्रवाल, यशपाल गोगिया, राहुल पाराशर, पीएन त्यागी, चुनाव अधिकारी, प्रदीप अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें