विष्णु सिकरवार
आगरा। आगामी 22 जनवरी को भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, इससे पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले आज ग्राम दूरा में विशाल कलश यात्रा पूरे गांव , बाजार में होकर निकाल गई। कलश यात्रा में शामिल सैकड़ों की संख्या में राम भक्त महिला पुरुषों का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया,बाजार में जय जय श्री राम के नारे,सुरक्षा की दृष्टि से चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार पुलिस फोर्स सहित मौजूद रहे। ग्राम दूरा की पुलिस चौकी स्थित महादेव मंदिर से दोपहर एक बजे राम ,सिया ,लक्ष्मण के स्वरूपों की आरती उतार जिला प्रचारक जितेंद्र जी , जिला कारवाह प्रसांत कुमार , बजरंग दल विभाग संयोजक यदुवीर माहुरा तहसील प्रचारक भरत लाल , खंड कारवाह अरविंद चाहर ने कलश यात्रा की शुरुआत कराई ,कलश यात्रा में पीत वस्त्र धारण किए महिलाये बैंड बाजों की धुन पर चल रही थी, कलश यात्रा ग्राम में भ्रमण करती हुई महादेव मंदिर पहुंची , समापन के बाद प्रसाद वितरण हुआ कार्यक्रम में विशेष से बजरंग दल के आर के इंदौलिया , सांसद भाई प्रमोद चाहर , विपिन अग्रवाल ,ओमप्रकाश शुक्ला, होला पहलवान, यतेंद्र चाहर , प्रधान अनिल कहिरवार , शिशुपाल कटरा , प्रभात शुक्ला समेत बड़ी संख्या में भाजपा अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।