जगनेर पहुँची विकसित भारत यात्रा,जनता को मिला योजनाओं का लाभ

 

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन मंगलवार को जगनेर पहुँची जहाँ नगर पंचायत जगनेर की ओर से भव्य कार्यक्रम आयोजित कर यात्रा का स्वागत किया गया। साथ ही कैंप लगाकर आम जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण भी कराया गया। प्रभारी अधिशासी अधिकारी अपर उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि इस यात्रा का उद्देश्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, उज्ज्वला योजना,आयुष्मान कार्ड योजना आदि की जानकारी लोगों तक पहुंचाना और अवशेष पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं से लाभान्वित करना है। कैंप में लगभग 2000 व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 406,आयुष्मान कार्ड के लिए 1382,आधार के लिए 1423 और उज्ज्वला योजना के लिए 1703 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष कुलदीप गर्ग व अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें