
विधायक ने वरिष्ठ पत्रकार का केक काटकर जन्मदिन मनाया
शिवम सिकरवार
आगरा। खेरागढ़ विधानसभा के विधायक भगवान सिंह कुशवाह ने अपने आवास पर वरिष्ठ पत्रकार विष्णु सिकरवार का जन्मदिन केक काटकर मनाया। विधायक ने नववर्ष की वेला पर क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान देते हुए क्षेत्र के लोगों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे उसी दौरान वरिष्ठ पत्रकार विष्णु सिकरवार का विधायक भगवान सिंह कुशवाह ने अपने आवास पर अपने सहयोगियों के साथ माला,पटुका पहनाकर स्वागत करते हुए केक काटकर जन्मदिन मनाया। जन्मदिन मनाने वालों में सोवरन सिंह कुशवाह, शिवकुमार तोमर,मनोज प्रधान,शिवम सिकरवार,धर्मवीर सिंह, दया परमार,हरिसिंह तोमर, नवीन राजावत,प्रवीन सिकरवार,शिवम शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।