
विष्णु सिकरवार
आगरा। नये साल को लोग अपने-अपने तरीकों से मनाते हैं। ऐसे में कई व्यक्ति नववर्ष की शुरूआत आध्यात्मिक तरह से करते हैं। ऐसा ही खेरागढ़ नगर पंचायत में देखने को मिला जहां नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग ने नगर के समाजसेवियों के साथ पुरानी तहसील स्थिति नगर पंचायत द्वारा संचालित अस्थायी गौशाला जाकर गौसेवा कर नये साल 2024 के पहले दिन का स्वागत किया गया।
गौसेवा में समाजसेवी हरीश त्यागी,दीपक उपाध्याय, कोमल अग्रवाल,अजीत गोयल,दीपेश दुवे,सुमित गर्ग,आकाश चौहान,हनी, योगेश राजेश,भूपेंद्र आदि नगरपंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।