
विष्णु सिकरवार
आगरा। गरीबों और असहायों को कड़ाके की ठंड से बचने के लिए बुजुर्गों ,बच्चों और महिलाओं को कम्बल ,साड़ी,गर्म कपड़ों वितरण किया गया।
सर्दी बचाने के उद्देश्य से अन्त्योदय फाउंडेशन आगरा के तत्वाधान में खेरागढ़ क्षेत्र की शाखा अन्त्योदय वस्त्र भण्डार खेरागढ़ द्वारा फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष श्रीमती ममता गोयल ने खेरागढ़ के डुंगरवाला सपेरों का अड्डा और ऊँटगिर गाँव ग्राम में जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया।अंत्योदय फाउंडेशन आगरा द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े, गरीब परिवारों के बीच कपड़ों का वितरण किया गया।
अन्त्योदय फाउंडेशन आगरा की जिला संयोजिका श्रीमती ममता गोयल का कहना है कि सर्दी अपने चरम पर है और समाज में अभी भी ऐसे कई लोग हैं जो गर्म कपड़ों, स्वेटर और कंबल से मोहताज हैं। हमारी कोशिश है कि हम ऐसे जरूरतमंद लोगों को इस कड़ाके की ठंड में उनके हिस्से की गर्माहट दे सकें।