नये वर्ष में नकली शराब बेचने को तैयार माफिया, क्या करेगा आबकारी विभाग…

 

डर्टी पार्टियों में शराब व शबाब के लिए मनचले युवकों की लग सकती है भीड़,पुलिस ने नकेल कसने को कसी कमर

धीरेन्द्र सिंह राणा

फतेहपुर। वर्ष 2023 की विदाई और नए वर्ष 2024 के आगमन की तैयारी जनपद फतेहपुर में भी जोरो से चल रही है, अधिकतर लोगों ने तय कर लिया हैं किस तरह नए वर्ष आगमन सेलिब्रेट करेंगे। कुछ लोग जहाँ तीर्थ स्थलों में जाकर अपने-अपने इष्टदेवों की प्रार्थना कर नए वर्ष की शुरुआत करने के मूड में है तो वहीं कुछ लोग शराब-शबाब का भोग कर नए वर्ष की शुरुआत करने के मूड में लग रहे है। इसके लिए जनपद की कई होटल्स, ढाबों और गेस्ट हाउसों के मालिकों ने चोरी छिपे डर्टी पार्टियों का आयोजन किया है। इन डर्टी पार्टियों में जनपद व गैर जनपद से बार-बालाओं तक को बुलाया गया है तो वहीं शराब के बकार्डी, व्हिस्की, स्कॉच, वोदका, रम या बियर सहित कई अन्य तरह के ब्रांडों की व्यवस्था की गई है। चुपचाप आयोजित हो रही इन डर्टी पार्टियों में हुड़दंग न हो सके इसके लिए जिले की पुलिस को इन डर्टी पार्टियों पर शिकंजा कसना होगा हालांकि डर्टी पार्टियां ही आयोजित न हो सके, इसके लिए पुलिस कमर तो कसे हुए है, पर आसान नही लग रहा है। वहीं जिले के सुस्त आबकारी विभाग को नए वर्ष की पार्टियों में ज्यादा शराब की खपत को देखते हुए एक्टिव होने की जरूरत है, क्योंकि जनपद के मलवा, कल्याणपुर, औंग, ललौली थाना क्षेत्रों में काफी दिनों से नकली शराब की खपत होती रही है। जिसमें मलवा थाना क्षेत्र तो नकली शराब के मामले में दशकों से चर्चित रहा है। इस बार भी नए वर्ष में शराब की खपत को देखते हुए कई शराब तस्करों ने बाहरी राज्यों तक से सस्ती अवैध शराब की स्मगलिंग करा कर जनपद में बिक्री करा कर लाखो कमाने की तैयारी कर ली है। इसलिए शराब के शौकीनों को भी इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि नए साल की मस्ती कहीं जानलेवा न साबित हो जाए। तो वही ऐसी घटनाएं घटित न हो, इसके लिए आबकारी विभाग के जिम्मेदारों को भी बिक रही नकली शराब पर नकेल कसना होगा इसके लिए ध्यान देना होगा कि बिक रही शराब कहीं नकली तो नहीं है जिसे लोग खरीद कर पी रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: