विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची ग्राम पंचायत नरायनपुर ।

 

मोदी सरकार की गारंटी भारत बनेगा विश्व गुरू ।

मिश्रित सीतापुर / मोदी सरकार की गारंटी के तहत केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल यात्रा का आयोजन शुरू किया गया है । यह यात्रा 15 नवंबर से शुरू हुई है । और 25 जनवरी तक चलती रहेगी । आज विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत नरायनपुर में यह विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच गई है । इस यात्रा में चल रही डिजिटल वैन व्दारा मोदी सरकार की गारंटी का कार्यक्रम ग्रामीणों के दिखाया जा रहा है । आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रामकृष्ण भार्गव व विशिष्ट अतिथि गोंदलामऊ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुनींद्र अवस्थी , सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सोनी , पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा , विधायक प्रतिनिधि रामगेपाल अवस्थी सहित सभी अतिथियों का ग्राम प्रधान राजकुमारी व प्रतिनिधि भास्कर मिश्र ने सभी का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर जोरदार स्वागत किया । आयोजित कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित सभी विभागों के स्टाल लगाए गए । कृषि विभाग के अधिकारियों ने ड्रोन व्दारा नैनो यूरिया का छिड़काव कर किसानों को दिखाया । मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधायक राम कृष्ण भार्गव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लाभकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा रहा है । गरीबो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ मिला है । किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है । आयोजित कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सोनी ने शासन व्दारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी । विधायक प्रतिनिधि रामगोपाल अवस्थी ने मोदी सरकार की गारंटी का आम जनता को विस्वास दिलाया । इस मौके पर खंडविकास अधिकारी प्रवीन जीत ने शासन व्दारा संचालित योजनाओं की सभी को जानकारी दी । उन्होने कहा कि अगर कोई पात्र ब्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित चल रहा है । तो वह खंडविकास कार्यालय आकर अपना आवेदन कर शासन का लाभ प्राप्त कर सकता है । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अंकित शुक्ला ने किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि ने प्रधानमंत्री आवास , शौचालय , किसान सम्मान निधि , उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रमांण पत्र वितरित कर सम्मानित किया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव , एडीओ कोआपरेटिव नील कमल पांडेय , प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष प्रतिनिधि राजन मिश्रा , एडिओ पंचायत सुनील त्रिवेदी , एडिओ समाज कल्याण अमिताभ वर्मा , कार्यालय प्रभारी जितेन्द्र मेहरोत्रा , वरिष्ठ कवि जगजीवन मिश्रा , लकुश शुक्ला , वरिष्ठ कवि केदारनाथ शुक्ल , अंजनी शुक्ला , प्रेम सागर पांडेय , राजकिशोर विश्वकर्मा , आलोक मिश्रा , पूर्व प्रधान श्यामू शुक्ला , आदि सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: