लखीमपुर खीरी थाना खमरिया के अंतर्गत रहुआ चौकी आपको बता दे की प्राप्त जानकारी के अनुसार मोलहे पुत्र हेमराज निवासी महाराज नगर जो कि अपने रिश्तेदार के वहा ग्राम पकरिया जा रहा था तभी अचानक ऊंच गांव के पास साइकिल सवार सामने आ गया जिसको बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल डिस्बैलेंस होकर जा टकराई जिससे मोलहे पुत्र हेमराज को काफी चोट आई जबकि पकरिया निवासी रमाकांत पुत्र प्यारेलाल को हल्की-फुल्की छोटे आई है सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे थाना खमरिया के अन्तर्गत रेहुवा चौकी के हेड कांस्टेबल अरुण कुमार तिवारी व कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार ने तत्काल 108 एंबुलेंस बुलाकर सीएससी खमरिया के लिए भेजा जिसे डॉक्टरो ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।