लोक भारती की चौरासी कोसी यात्रा पहुंची नैमिष ।

 

मिश्रित सीतापुर / लोक भारती द्वारा नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र में चल रही परिक्रमा पथ सर्वेक्षण यात्रा के दूसरे दिन शुक्लापुर से प्रारंभ हुई। चिन्मय मिशन के प्रवक्ता स्वामी कौशिक चैतन्य जी महाराज एवं झांसी के गरौठा से विधायक जवाहर राजपूत भी इस यात्रा में आज से सहभागी हुए।
प्रत्येक कोस पर चिन्हीकरण एवं हरिशंकरी रोपण स्थल पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ। चिन्हित स्थान पर हरिशंकरी(पीपल, बरगद, पाकड़)के रोपण पोषण का संकल्प संतगणों द्वारा स्थानीय नागरिकों को दिलाया जा रहा है।
परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाले तीर्थों साक्षी गोपालपुर, कठिना गोमती संगम पर द्रोणाचार्य आश्रम , देवप्रयाग आश्रम देवगंवा , भगवानपुर , बाल्मीकि आश्रम बरमी,मछरेहटा,गयावर , मांडव ऋषि आश्रम स्थली मंडरूवा , सूरजकुंड जरगंवा , हरिद्वार तीर्थ मटकुट्टा , औरंगाबाद , रहीमाबाद के पुण्य स्थलों के दर्शन करते हुए सायंकाल वापस नैमिष पंहुचे।आज का दोपहर भोजन देवगंवा पड़ाव पर स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण संदेश देने वाला था । यह पूर्णतया प्लास्टिकमुक्त एवं विषमुक्त खाद्य उत्पादों द्वारा तैयार किया गया था । आज की यात्रा में लोक भारती अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, संगठनमंत्री ब्रजेंद्रपाल सिंह , उपाध्यक्ष आचार्य रवि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यात्रा के अंतिम दिन 26 दिसंबर को देवदेवेश्वर से प्रातः 9 बजे जलमार्गीय यात्रा प्रारंभ कर दोपहर 2 बजे सतयुग आश्रम पर समापन होगा । लोक भारती के जिला संयोजक कमलेश सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें