आऊटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को मिले कुशल श्रमिक का वेतन – मोहन गुलज़ार

 

आऊटसोर्सिंग सफाई मित्रों के साथ साथ सभी संवर्ग के कर्मचारियों का वेतन वृद्धि करानें के संबंध में ज्ञापन

विष्णु सिकरवार
आगरा। को उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ आगरा ने महासंघ के प्रदेश मंत्री मोहन गुलज़ार एवं हरीबाबू वाल्मीकि के संयुक्त नेतृत्व में नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल को बीसियों वर्षों से निरंतर निर्विवाद सेवाएं दे रहे आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों को वेतन वृद्धि करने के लिए कुशल श्रमिक के वेतन की मांग की महासंघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद इलाहाबादी ने एक सूत्रीय मांग का ज्ञापन देते हुए महासंघ आपसे अनुरोध के साथ मांग कर अवगत कराना चाहता है कि आऊटसोर्सिंग पद्धति पर नगर निगम में लगे हुए सभी संवर्ग जैसे सफाई मित्र चालक क्लीनर खलासी हेल्पर मिस्त्री ट्रैकमैन लिफ्टमैन टायरमैन बेल्दार एवं कम्प्यूटर आपरेटर तथा मृत एवं आवारा पागल पशुओं को पकड़ने वाले कैटल कैचर में कर्मचारियों को लगभग बीस वर्षों से निरंतर निर्विवाद रूप से सेवाएं दे रहे हैं महासंघ आपको अवगत कराना चाहता है कि शासनादेश के अनुसार श्रमिकों की तीन कैटेगरी बनाईं गई है अकुशल अर्धकुशल एवं कुशल सफाई कर्मचारी को अकुशल श्रमिक को 395 एवं अर्धकुशल को 435 एवं कुशल 487 देने का शासनादेश है इसी प्रकार अन्य संवर्ग का भी वेतन वृद्धि शासनादेश वर्ष में दो बार ज़ारी होता है महासंघ आपसे अनुरोध करता है कि ये सभी संवर्ग के कर्मचारियों को विभाग कब तक अकुशल मानेगा जबकि बीस बीस साल हो गए हैं। इन कर्मचारियों का आर्थिक शोषण बंद होना चाहिए इन्हें अब जो एक वर्ष से अधिक समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं इनको कुशल श्रमिक का वेतन दिया जाए अन्यथा कर्मचारी आन्दोलन को बाध्य होगा क्योंकि इतनी भीषण महंगाई में परिवार लालन-पालन बहुत मुश्किल से हो रहा है और कुशल श्रमिक का वेतन मिलने से लगभग 3000 हजार रुपए मासिक की वेतन वृद्धि होने से कुछ तो राहत मिलेगी जिससे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं भोजन दे सकें जिससे इनके बच्चे अशिक्षा एवं कुपोषण के शिकार नहीं हो
महासंघ आपका इस पुनीत कार्य के लिए हमेशा आभारी रहेगा
इस पर नगर आयुक्त महोदय ने उनके कार्यालय में साथ बैठें अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव को ज्ञापन पर कार्यवाही के लिए दिया। सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने शासन से दिशा निर्देश लेकर वेतन वृद्धि करने का आश्वासन दिया ज्ञापन सौंपते समय विनोद इलाहाबादी हरीबाबू मोहन गुलज़ार संजू चौहान नरेश मुंशव हरेश नरवार कान्हा ठाकुर आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें