
विष्णु सिकरवार
आगरा। अपने सामाजिक कर्तव्यों को पूरा करने की दिशा में रोटरी क्लब आगरा नियो ने गुरुवार को सिम्पकिन्स स्कूल, मारुति एस्टेट, आगरा में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। ठंड के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। विजय कोहली एवं श्रीमती रीता मैडम द्वारा कैंप का उद्धघाटन किया गया।
कुल 2200 से अधिक छात्र थे, जिनमें से बड़ी संख्या में नेत्र दृष्टि और कई दंत समस्याओं, खांसी और सर्दी से पीड़ित पाए गए। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद कुमार के साथ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. चंदन कुमार, फिजिशियन डॉ. रोहित जैन, दंत चिकित्सक डॉ. कुशल सिंह,डॉ अमित मंगल एवं डॉ. प्रमोद राजपूत ने अपनी सेवाएं दीं।
अंत में क्लब के अध्यक्ष डॉ. कुशल सिंह एवं सचिव यतीश सिंह ने मीडिया को रोटरी के रोग निवारण एवं उपचार के क्षेत्र में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों की शृंखला की जानकारी दी। जिसमें क्लब विशेष रूप से स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ प्रदान करेगा। जिसके तहत हर महीने स्कूलों, पार्कों, अस्पतालों और कई अन्य स्थानों पर 2-3 ऐसे शिविर आयोजित किए जाते है। शिविर के सुचारू आयोजन के लिए रोटरी क्लब आगरा नियो से नियो मनोज बजाज और पवित्रा शर्मा उपस्थित थे। विजय कोहली और रितु मैडम ने परिसर में कैंप के आयोजन के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान कीं।