
विष्णु सिकरवार
आगरा। अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ के तत्वावधान में बुधवार बीस दिसम्बर को अग्रवाल भवन परिसर में चतुर्थ मेगा ब्लड कैम्प लगाया जा रहा है। जिसमें सभी क्षेत्रवासी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। कस्बे के प्रतिष्ठित व्यक्ति सभी रक्तदान करने योग्य रक्तवीरों से स्वैच्छिक रक्तदान की अपील कर रहे हैं।
बीस दिसंबर को लगने वाले रक्तदान शिविर हेतु दीनानाथ ओरल एंड डेन्टल क्लीनिक के डायरेक्टर डॉ अदित्य प्रकाश पाठक ने सभी क्षेत्रवासियों से स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है।
रक्तदान की जरुरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि यदि रक्तदान करने योग्य लोगों में से अगर मात्र 3% लोग भी नियमित तौर पर रक्तदान करें तो देश में खून की कमी दूर हो जाएगी। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इस कार्य के लिए समाज के सभी वर्गों के लोगों को आगे आने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से मनुष्य की सेवा करने की भावना और आत्म संतुष्टि मिलती है।