
साहब तस्वीरें झूठ नहीं बोलतीं।
सकरन(सीतापुर): विकास खंड सकरन अंतर्गत ग्राम पंचायत महराजनगर स्थित अस्थाई गौ आश्रय स्थल गौवंशों के लिए किसी कत्लखाने से नहीं कम।भीषण ठंडक के बीच किसी भी व्यवस्था से दूर चारे की अनुपलब्धता के चलते कुपोषण के शिकार गौवंश समा रहे अकाल मृत्यु के गाल में।जिम्मेदार पंचायत सचिव भी बीडीओ साहब की तर्ज पर फोन उठाना भी नहीं समझते मुनासिब।पूर्व में x पर भेजी गई तस्वीर पर भी सिर्फ व सिर्फ हुई खानापूर्ति,तस्वीरें झूठ नहीं बोलती साहब फिर भी जिम्मेदारों पर नहीं हो रहा कोई एक्शन?तिरंगे के अपमान के साथ ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव गौवंशों की जान के बने दुश्मन और 265 गौवंशों के सापेक्ष क्या है स्थिति ये किसी से भी नहीं है छुपा करीब दर्जन भर नवजात गौवंशों के लिए भी कड़ाके की ठंड में भी नहीं दिख रहे टाट बोरे कंबल के झूल।ऐसी स्थिति में लूट में संलिप्त जिम्मेदारों पर क्यों नहीं हो रही कार्यवाई?जो भ्रष्टाचार मुक्त सरकार को भ्रष्टाचार में संलिप्त कर प्रतिमाह रहे लाखों डकार और निरीह गौवंशों सहित भारतीय शान तिरंगे का कर रहे खुलेआम अपमान।