
विष्णु सिकरवार
आगरा। ताज नगरी आगरा के थाना क्षेत्र खेरागढ़ की वारदात,आगरा जगनेर मार्ग स्थित दूधाधारी कॉलेज व नहर के बीच में सवारी बनकर बैठे तीन लोग टेंपो में और उसी दौरान तत्काल अपाचे सवार बिना नम्बर गाड़ी से दो बदमाशों ने आकर टैम्पो रुकवाया, ड्राइवर हरिगोपाल पुत्र घनश्याम सिंह निवासी गढ़ी फेतिया मौजा दिगरौता थाना कागारौल के साथ मारपीट की वह साढ़े बारह सो रुपए लूट लिए तथा टेंपो भी लूट ले गए धक्का मार कर ड्राइवर को सड़क किनारे पटक गए। पीड़ित नहीं बताया घटना 3 दिसंबर रात्रि समय करीब 11:00 की है। कागारौल से सवारी लेकर जगनेर गया तो लौटते समय घटना हुई पीड़ित बमुश्किल पैदल चलकर पुलिस के यहां घटनाक्रम की जानकारी लेकर थाना खेरागढ़ पहुंचा तो पुलिस ने थाने से भगा दिया, रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस के आला अधिकारियों एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई। वही घटना को लेकर पीड़ित क्षेत्रीय नेता महेंद्र सिंह से मिला तो उन्होंने पुलिस द्वारा रिपोर्ट न लिखने व लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए आश्वासन दिया कि आलाअधिकारियों से मिलकर जरूर कार्रवाई करायेंगे।