*सुरेरी चौकी पर तैनात सिपाही का वर्दी पहन कर दबंग युवक दिखाता है रौब, सुरेरी थाने की मदद से करता है रात में वसूली*

 

*पत्रकार को खबर कवरेज करने के लिए चौकी इंचार्ज और गौरव से लेनी होगी परमिशन*

खबर जौनपुर सुरेरी थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा कोचारी का है,
जहां बेखौफ दबंग युवक इंद्रजीत ऊर्फ गौरव सुरेरी थाना और चौकी की मदद से बना फर्जी पुलिसवाला,
बताते हैं कि दबंग युवक रात में विकास कुमार सिपाही की वर्दी पहन कर आने जाने वाले लोगों को डराता व धमकाता है और वसूली भी करता है।
मन बढ़ युवक इंदरजीत ऊर्फ गौरव वर्दी का रौब जमाते हुए अपने सगे चाचा रामू कुमार को डराता व मारता पीटता रहता है।
सिपाही विकास कुमार और चौकी इंचार्ज आदि के सहयोग से इंद्रजीत उर्फ गौरव के द्वारा अपने सगे चाचा रामू कुमार के ऊपर फर्जी मुकदमा कर फसाया गया

दबंग युवक इंद्रजीत उर्फ गौरव सुरेरी थाना और चौकी पर तैनात सिपाहियों और चौकी इंचार्ज के सह पर देता है खुले आम चैलेंज तथा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दबंग युवक गौ तस्करी भी करता है।

भ्रष्ट घूसखोर सिपाहियों के सह पर दबंग युवक इंद्रजीत उर्फ गौरव की गुंडई व दबंगई सातवें आसमान पर

दबंग युवक गौरव वर्दी पहनकर वसूली कर रात में सिपाहियों के साथ चौकी पर होती है दारू की पार्टी, चौकी बना शराब अड्डा,
बता दे आपको इंद्रजीत उर्फ गौरव का एक वॉइस रिकॉर्डिंग भी बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सुरेरी चौकी और थाना के भ्रष्ट के कारनामों की पोल खुली है।

बता दे आपको ग्राम कोचारी में ख़बर कवरेज करने गए पत्रकार को इंद्रजीत ऊर्फ गौरव ने नाराजगी जताते हुए पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया लेकिन वहां पर मौजूद लोगो ने बीच बचाव कर दिया फिर भी मनबढ़ युवक ने ईट पत्थर से पत्रकार पर हमला कर दिया जो पत्रकार के बाईक पर जा लगी और मोबाइल छीना झपटी में
पत्रकार का मोबाइल भी फूट गई और अभद्र गालियो से संबोधित किया गया । दबंग युवक इंदरजीत ऊर्फ गौरव ने पत्रकार को गोदी मीडिया बताते हुए वर्तमान सरकार योगी और मोदी को भद्दी- भद्दी गालियां देते हुए कहा कि बसपा सरकार आने दीजिए तुम लोगों की पत्रकारिता पिछवाड़े में घुसा दूंगा मैं एक पुलिस वाला हूं अभी तुम पत्रकारों को नहीं पता है तुम लोग खबर चलाकर मेरा कुछ उखाड़ नहीं पाओगे।
दबंग युवक ने यह भी कहा कि तुम किससे परमिशन लेकर आए हो अब से कोचारी ग्राम सभा में किसी भी पत्रकार को आना होगा तो चौकी इंचार्ज से या हमसे परमिशन लेकर तब आना वरना ठीक नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें