
*कौशाम्बी* उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी ने अवगत कराया कि कृषि यन्त्र वितरण के लिए लाभार्थी चयन में “पहले आओ पहले पाओ” व्यवस्था को समाप्त करके प्राप्ति बुकिंग में से ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थी चयन व्यवस्था प्रारम्भ की गई है। किसान भाई कृषि यंत्रीकरण समस्त योजनाओं www.agriculture.up.gov.in में कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्मॉल गोदाम पर अनुदान प्राप्त करने के लिए दिनॉक 14 दिसम्बर 2023 रात्रि 12 बजे तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। ई-लाटरी के माध्यम से ब्लॉकवार लक्ष्यों के सापेक्ष लाभार्थी चयन किया जायेंगा।