मिश्रित सीतापुर / समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने तथा विद्यालय में उपस्थित को बेहतर बनाने के उद्देश्य से ब्लाक संसाधन केंद्र मिश्रित पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में अभिभावकों की काउंसलिंग कराई गई । खंड शिक्षा अधिकारी कपिल देव द्विवेदी की अगुवाई में दिव्यांग बच्चों से संबंधित कल्याणकारी सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई विशेष शिक्षक बुद्धेश्वर रावत ने कहा की वर्तमान समय में सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं । सभी अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चों के लिए भी समान बच्चों की शिक्षा के लिए जागरूक रहे । वर्तमान समय में दिव्यांगजन जीवन के हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । इस मौके पर विशेष शिक्षक विश्व मोहिनी ने कहा दिव्यांगजनों को सहानूभूति से अधिक आवश्यकता है । हम सब का यह नैतिक कर्तव्य है । दिव्यांग बच्चों को भी फलने फूलने और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें । विशेष शिक्षक दुर्गेश कुमार बाजपेई ने दिव्यांग प्रमांण पत्र से मिलने वाली योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी । रोशन लाल ने दिव्यांग तथा विभिन्न प्रकार के बारे में जानकारी दी । उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने दिव्यांग बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजना व कक्षा 1 से कक्षा 8 तक दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया । एक दिवसीय पैरेंट काउंसलिंग में 50 बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे । वह ब्लाक संसाधन केंद्र के सहायक लेखाकार सुधाकर कंप्यूटर ऑपरेटर आतिफ हसन, रमाशंकर, श्रवण शुक्ल, आदि मौजूद रहे।