
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में अतिरिक्त कच्छ का नया निर्माण लहरपुर कोतवाली के अंतर्गत शाहपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिसमें नया अतिरिक्त कच्छ निर्माण हुआ अतिरिक्त कच्छ के पीछे लगभग 1 मीटर दूरी पर जो बहुत बड़ा गड्ढा खोदकर चले गए ठेकेदार उसे गड्ढे से लगभग 8 10 ट्राली माटी निकली हुई है जो इतना भारी गड्ढा है आए दिन कोई जानवर या कोई आदमी गिरता है किसी न किसी तरह की हानि होती रहती हैं जो गड्ढा खुदा हुआ है उसमें डॉक्टर और ठेकेदार की मिली भगत है जो की प्राथमिक स्वास्थ्य अतिरिक्त कच्छ बना हुआ है डॉक्टर की जानकारी में कार्य हुआ और जो गड्ढा खुदा हुआ है उसमें डॉक्टर और ठेकेदार जानबूझकर काम करके ठेकेदार चले गए।