
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला गौरीपाड़ा के जय श्री राम मंदिर पर श्री खाटू श्याम प्रभु के जन्मउत्सव के मौके पर जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायको द्वारा गाए गए श्याम भजनों पर भक्त झूमते रहे। श्री खाटू श्याम प्रभु जागरण में मुख्य अतिथि बतौर पधारे रुद्र महायज्ञ के आयोजक संत शोभानंद भारती ने देर शाम 9 .30 बजे करीब श्याम बाबा की आरती के साथ जागरण की शुरुआत कराई। आगरा और भरतपुर से पधारे श्री खाटू श्याम प्रभु के जागरण कलाकारों ने संगीतमय भजन श्यामा प्रीत में तुमसे लगा बैठा हूं ,श्याम बाबा सब पर कृपा बनाए रखना समेत अन्य भजनों की प्रस्तुति दे बाबा श्याम के भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बाबा श्याम के जागरण के पश्चात मंदिर पर प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान खाटू श्याम जागरण के आयोजकपूर्व चेयरमैन शिवराम भोला, मनोज बघेल ,छोटू धनगर, डॉक्टर केदार गर्ग, अजीत शर्मा , डॉ मुकेश अग्रवाल , अजीत अग्रवाल, विष्णु सौंख समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।