
बदलापुर तहसील क्षेत्र के बेदौली गांव में चल रही सात दिवसीय कथा सुन मन मुग्ध हो रहे स्रोता
बदलापुर/जौनपुर ब्यूरो अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
बदलापुर, जौनपुर। तहसील क्षेत्र के बेदौली गांव में दिनांक 19 नवम्बर से दिनांक 26 नवम्बर तक दुर्गावती मिश्रा एंव रमाशंकर मिश्रा के द्वारा सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है। उक्त श्री मद भागवत कथा के कथावाचक नीरजानंद शास्त्री महराज हैंं जिनके द्वारा मार्मिक रूप में कथा का धारा प्रवाह करते हुए विभिन्न लीलाओं की प्रस्तुति की जा रही है जिसे सुन कर लोग मनमुग्ध हो जा रहे हैं। आज दिनांक 23 नवम्बर को कथा के पांचवें दिन श्री कृष्ण के बाललीला का वर्णन किया गया जिसमें कथावाचक द्वारा बताया गया कि भागवत पुराण में, भगवान कृष्ण की बाल लीलाएं अद्वितीय और मनोहारी हैं। इस में कृष्ण की मासूमियत और चातुर्य से भरी गोपबाल रूप में कृष्ण की लीलाएं बहुत मनोहर रसमयी हैं। इस लीला में उनकी माखन चोरी एंव गोपियों के साथ रास लीला तथा गोवर्धन पर्वत उठाना, और ब्रज की गोपियों के साथ विहार करने जैसी तमाम हृदय स्पर्शी लीला हैं, ये लीलाएं भक्तों में दिव्य प्रेम और भगवान के साथ भक्ति की भावना प्रदान व प्रकट करती हैं। कथावाचक नीरजानंद शास्त्री महराज ने बताया जो मनुष्य श्री मद भागवत कथा का श्रवण करता है उसका जीवन सुखमय व आनंद मय बन जाता है। कथा के मुख्य आयोजक दीपक मिश्रा और सूरज मिश्रा हैं। कथा के दौरान गांव, क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिला और पुरूष श्रध्दालुओं की उपस्थित रह रही है। आज मुख्य रूप से अजय शंकर दूबे अज्जू, लाड़कनाथ मिश्रा, राकेश मिश्रा, बृजेश मिश्रा, राजेश मिश्रा, सुनील मिश्रा, धर्मराज मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।