69 वा जिला मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा जनपद सीतापुर में संपन्न हुआ

 

कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया शुभारंभ
सीतापुर/खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग,युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से चलने वाली मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स स्टेडियम जनपद सीतापुर 69 वा जिला मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न हुई जिसमे लगभग 400 बालक/बालिका अण्डर 19 वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारागार राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश राही विशिष्ट अतिथि संजीव सिंह जिला क्रीड़ाधिकारी ने खिलाड़ियों से विधिवत परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया साथ ही सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने मुख्य अतिथि कारागार राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश राही को बैच व माल्या अर्पण कर स्वागत किया।
मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम जनपद सीतापुर में कबड्डी, दौड 100, 200, 400 मीटर, ताइक्वांडो, अंडर 19 बालक/बालिका के मध्य खेली गई।
इस अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन के रतन कुमार गुप्ता ने मेजर ध्यान चंद जी के विषय पर प्रकाश डालते हुए आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की जानकारी दी साथ ही सभी विजेता खिलाड़ियों को आमंत्रित किया।
मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारागार राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश राही ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने को प्रेरित किया उन्होंने कहा जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल खेलना बहुत ही जरूरी है जिससे हमारी काया निरोगी रहती है साथ ही आज खेलों के माध्यम से खिलाड़ी अपना करियर भी तय कर रहे हैं। हमारी सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी संजीव सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आकाश कुमार, एथलेटिक्स एसोसिएशन सीतापुर अध्यक्ष अनुराग गुप्ता, मंयक आनन्द प्रशिक्षक एथलेटिक्स जिला व्यायाम प्रशिक्षक राज शर्मा, हॉकी सचिव वसीम अहमद, ख्याति सिंह, सीतांशु दीक्षित, देश दीपक, धीरेंद्र वर्मा, मयंक आदि मौजूद रहे।
अंत में सभी खिलाड़ियों का आभार धन्यवाद खेल जगत फाउंडेशन सीतापुर के सचिव मुकेश पाल ने ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें