नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कसमंडा-सीतापुर । ब्लाक सभागार मे तकनीक के माध्यम से आमजन को दी जाने वाली सुविधाओं को सुलभ रूप से उपलब्ध कराए जाने हेतु पंचायत सहायको का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम सभा स्तर पर कार्य निपटाने का प्रशिक्षण दिया गया।
पंचायत सहायक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विकास खंड मुख्यालय के सभागार में सहज जिला प्रबंधक राज्य वर्धन दीक्षित द्वारा सभी क्षेत्रीय पंचायत सहायकों को ट्रेनिग देते हुए बताया गया कि तकनीकी के दौर में ग्राम सभा स्तर पर जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि अन्य सुविधाओं को किस प्रकार से लोगो को उपलब्ध कराई जाए साथ ही आई डी को किस प्रकार एक्टिव किया जाए आदि सहित अनेक प्रकार की जानकारी देते हुए ट्रेनिग दी गई। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी ओमेंद्र सहित ब्लाक कर्मी तथा ब्लाक क्षेत्र के पंचायत सहायक मौजूद रहे।