ग्रामीण ने फरसे से वार कर युवक को उतारा मौत के घाट

 

मिश्रित सीतापुर / थाना मछरेहटा क्षेत्र के अंतर्गत दिन दहाड़े एक 39 वर्षीय युवक की धार दार फरसा हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई है । परिजनों द्वारा जब 112 नम्बर पुलिस को फोन कर बुलाया गया । तो पुलिस काफी देर बाद पहुंची । दिन दहाड़े हो रही हत्या से थाना क्षेत्र में पुलिस का भयखत्म होता दिख रहा है । अपराधियो के हौसले बुलंद हैं । परिजनों ने घायल युवक को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया जहाँ युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । बताते चले कि मांमला थाना मछरेहटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भदेभर के मजरा बेहड़ा का है । यहाँ के निवासी पृथ्वीपाल पुत्र गोकरन लाल उम्र 39 वर्ष को गांव के ही निवासी सुंदरलाल उर्फ (रसिया )ने गन्ना काटने वाले फरसे से कई वार करके मौत के घाट उतार दिया ।ग्रामीण यह सब देखकर भाग गए परिजनों ने मौके पर 112 हेल्पलाइन पर फोन कर गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने अपने पुराने ढर्रे पर चलते हुए घटना के बाद अपनी आमद दर्ज कराई ।तब तक परिजन घायल पृथ्वी को एम्बुलेंस की सहायत से मछरेहटा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंच गए । जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया । हत्याभियुक्त सुंदरलाल मछरेहटा के मामूपुर कठेला का रहने वाला है । वह अपनी ससुराल बेहड़ा में अकेला ही रहता था । मृतक पृथ्वीपाल खेत से मजदूरी कर अपने घर वापस आ रहा था ।तभी अपने ही घर के समीप घात लगाए बैठे सुंदरलाल उर्फ रसिया ने गन्ने को काटने वाले फरसे से वार कर पृथ्वी को मरणासन्न कर दिया ।मृतक की पत्नी ने गांव के सुंदर लाल पर हत्या करने का आरोप लगाया है । मृतक के दो बेटियां व एक बेटा है । परिजनों ने पुलिस पर समय से न पहुंचने का आरोप लगाया है । अब सवाल यह है कि करीब दिन के 12 बजे के आसपास थाना क्षेत्र मछरेहटा में हत्या की घटना हो जाती है। और पुलिस सब कुछ हो जाने के बाद पहुंचती है । फिलहाल जानकारी पाकर पुलिस विभाग के आला अधिकारी थाने पर पहुंचे है । मामले की जानकारी ले रहे है।समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछरेहटा पहुंचे कस्बा इंचार्ज आर एन द्विवेदी और हेड कांस्टेबल सरफराज ने मृतक के शव का पंचनामा भराकर शव विच्छेदन ग्रह भेज दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें