मिश्रिख सीतापुर / सीतापुर से घर वापस आ रहे कस्बा मिश्रित के मोहल्ला खाकी सरांय निवासी पुष्कर श्रीवास्तव पुत्र अज्ञात का बरमी चौराहे पर आवारा पशु से एक्सी डेंट हो गया है । जिससे उनके पैर मे गम्भीर चेट आई है । उन्हे सीएसी मिश्रित लाया गया था । जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है ।