आगरा में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के,तीन प्रमुख बस स्टेशनों को पीपीपी मॉडल पर एयरपोर्ट की तर्ज पर विश्व स्तरीय बसपोर्ट का होगा निर्माण

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के तीन प्रमुख बस स्टेशनों को पीपीपी योजना के अन्तर्गत एयरपोर्ट की तर्ज पर विश्व स्तरीय बसपोर्ट का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुमोदनोपरान्त परिवहन निगम मुख्यालय लखनऊ के द्वारा प्रथम चरण में प्रदेश के 24 बस स्टेशनों हेतु निविदा जारी हुई थी। जिसमें आगरा के आईएसबीटी, ईदगाह बस स्टेशन एवं बिजलीघर बस स्टेशन की निविदा निहित थी।
बिजलीघर बस स्टेशन की निविदा का प्रस्ताव शासन द्वारा स्वीकृत हो गया है, जिस पर शासन की मंशानुरूप जल्द ही कार्य प्रारम्भ होना है। उक्त बस स्टेशन पर ठेके पर उठी दुकानों का विवाद चल रहा था जिसमें से मा० न्यायालय के आदेशों के उपरान्त आज दिनांक 20.11.2023 को तीन दुकानों को खाली कराकर परिवहन निगम द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है। जल्द ही बस स्टेशन निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी जिससे जनपद में यात्रियों को बस स्टेशन पर आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा, ऐसी आशा है कि उपरोक्त बस स्टेशन के निर्माण से जनपद के विकास में एक नयी गति एवं दिशा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें