*गया बक्श सुरेंद्र कुमार इंटर कॉलेज कोरोना में होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन*

मिश्रिख/ सीतापुर होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन गया बक्श सुरेंद्र कुमार इंटर कॉलेज कोरौना परिसर में आयोजित किया गया । जिसमें लगभग 2500 मरीजों को देखा गया इसके अलावा निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। होम्योपैथ बच्चों और प्रसूताओं को ठंड आदि से बचाने में कारगार होती है। शनिवार को आयोजित शिविर में जुकाम, बुखार, खांसी, गठिया, पथरी, पीलिया आदि के मरीजों का तांता लगा। डाक्टरों ने उन्हें होम्योपैथिक दवाओं को अपनाने की सलाह दी। डा. ओ पी श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों के लिए होम्योथैपिक दवाइयां रामबाण साबित होती हैं। ठंड से भी उन्हें बचाती हैं और बीमारी का जड़ से उपचार होता है। उन्होंने महिलाओं और बच्चों की देखभाल के अलावा दवाइयों का सेवन आदि की विधि बताई। डा. सुगंधा श्रीवास्तव ने कहा कि कामकाजी महिलाएं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देती हैं। जिसके कारण उनमें रोग बढ़ने लगता है। होम्योपैथ ऐसी पद्धति है जो पुरानी से पुरानी बीमारी को ठीक करती है। डॉ अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि होम्योपैथिक दवा सभी बीमारियों में कारगर सिद्ध होती है होम्योपैथिक की दवा का अगर लगातार कोई सेवन करता है तो उसको बीमारी से निजात मिल सकती है। उन्होंने बताया कि लखनऊ मेडिकल कॉलेज से लगभग 8 से 10 डॉक्टर की टीम आई हुई है जो लगातार मरीजों को देख रही है। जिसमें न्यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर, त्वचा रोग, बाल रोग, मानसिक रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग विभाग के डॉक्टर मौजूद रहे। जिसमें जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला , राम गोपाल अवस्थी,डॉक्टर ओपी श्रीवास्तव ,डॉक्टर रेनू महेंद्र ,डॉक्टर अविनाश श्रीवास्तव, डॉक्टर सुगंधा श्रीवास्तव ,डॉक्टर देश दीपक जायसवाल ,डॉ अर्पित श्रीवास्तव, डॉक्टर अभय कुमार सिंह, डॉक्टर सरवन चौहान ,डॉक्टर सौरभ चौधरी, डॉक्टर भावना, डॉक्टर देविका चतुर्वेदी ,डॉक्टर रामप्रसाद यादव , डॉक्टर प्रमोद कुमार मौर्य ,डॉक्टर नवनीत मौर्य , प्रधान महेंद्र मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: