झांसी की रानी लक्ष्मीबाई आदर्श वीरांगना थी:कुलदीप नैमिष टुंडे सुधीर कुमार मिश्रा

महमूदाबाद, सीतापुर
भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई वास्तव में आदर्श वीरांगना थी। हमें उनके जीवन से यही प्रेरणा मिलती है कि कभी आपत्तियों से घबराना नहीं चाहिए बल्कि आत्मविश्वासी, कर्तव्य परायण, स्वाभिमानी होकर हर परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करना चाहिए। देश और समाज पर संकट आने पर हमें जातिवाद के आडंबरों से दूर रहकर केवल सच्चे भारतीय बनकर देश रक्षा हित सर्वस्व समर्पण कर देना चाहिए।
सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के शास्त्री सभागार में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एबीवीपी के जिला संगठन मंत्री कुलदीप ने कही। उन्होंने कहा जिनकी सोच दूरदर्शी होती है समाज उन्हें सम्मान अवश्य देता है। हमे रानी लक्ष्मी बाई के चरित्र से प्रेरणा अवश्य लेनी चाहिए। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कॉलेज के चेयरमैन आरके वाजपेयी ने कहा कि संपूर्ण भारतीय इतिहास रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगना कोई और नहीं है। यदि कोई आपके सम्मान, स्वाभिमान पर आंख उठाता है तो उसे करारा जवाब दें। विषम परिस्थितियों में हमे धैर्य को नही खोना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे व मां भारती के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी विरल, डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर वाजपेयी ने जिला संगठन मंत्री सहित अन्य का स्वागत माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। कॉलेज की छात्राओं दिव्यांशी दीक्षित व प्रिया राज ने बेहतरीन मुक्तक व कविताएं सुनाई। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रमुख प्रतिभा सिंह एवम आभार प्रदर्शन चेयरमैन आरके वाजपेयी ने किया। इस अवसर पर शिक्षक सत्यप्रकाश यादव, समर सिंह, अरविंद वर्मा, जेपी वर्मा, परवेज खान सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें