यातायात सुरक्षा को लेकर वाहनों की हो रही चेकिंग , यातायात नियमों के बारे में पुलिस ने दी जानकारी

 

नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद , सीतापुर ।
जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के सिरौली में स्थित पुलिस सहायता केंद्र पर तैनात पुलिस बल द्वारा सिरौली चौराहे पर यातायात सुरक्षा को लेकर महमूदाबाद सिधौली मार्ग पर निकलने वाले दो पहिया वाहनों के दस्तावेजों समेत सम्बन्धित की जांच पड़ताल करते हुए आन लाइन ई चालान भी किए। अगर देखा जाए तो महमूदाबाद में पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि शंकर प्रसाद एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महमूदाबाद ओमवीर सिंह के द्वारा ला एण्ड आर्डर के नियम को कायम रखते हुए कस्बा महमूदाबाद के सभी चौराहों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बनी पुलिस चौकियों समेत पुलिस सहायता केंद्रों पर तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा अपनी जिम्मेदारी निभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। तो वहीं पुलिस सहायता केंद्र सिरौली थाना महमूदाबाद सीतापुर केंद्र पर तैनात एस आई धर्मेन्द्र कुमार सिंह, हे0 कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार सिंह, हे0 कॉन्स्टेबल राजेन्द्र यादव , कांस्टेबल सुनील कुमार मिश्रा आदि पुलिस बल द्वारा कई वाहनों की चेकिंग करते हुए उन्हें यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए कुछ वाहनों का आनलाइन ई चालान भी किया गया। और वहीं सिरौली में तैनात समस्त पुलिस बल द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगा कर गाड़ी चलाने की हिदायत भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें