
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित के परिसर में आज कृषि विभाग द्वारा कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रबी किसान मेला / गोष्ठी का आयोजन किया गया । आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद अशोक कुमार रावत व विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने भाग लिया । आयोजित गोष्ठी में कृषि विभाग के अधिकारियों नें किसानों को आधुनिक खेती और यंत्रों के सम्बंध में जानकारी दी । आयोजित मेले में किसान सभा एवं बाल विकास परियोजना, कृषि विभाग, मृदा परीक्षण व ग्राम्य विकास विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूह की प्रतिनिधियों , तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने प्रदर्शनी लगाकर किसानों को स्वनिर्मित बस्तुओं को अपनाने पर जोर दिया । इस मौके पर सांसद अशोक कुमार रावत ने कहा केन्द्र व प्रदेश सरकार व्दारा कृषि की उपजाऊ खेती हेतु किसानों को ऐसे कार्यक्रमों से जागरूक कर रही है । आधुनिक खेती से ही कृषि क्षेत्र में किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है । उन्होने हरित क्रांति के जरिए उन्नतशील खेती पर जोर दिया । कृषि विभाग के अधिकारियों ने जैविक खेती एवं मृदा परीक्षण तथा फसल सुरक्षा एवं किसान सम्मान निधि व कृषि विधेयको की उपयोगिता पर सार्थक परिचर्चा प्रस्तुत की । कृषि विभाग के अधिकारियों ने सोलर चालित ट्यूवेल ताथा उसकी छूट की किसानों को जानकारी दी । इस अवसर पर खंडविकास अधिकारी प्रवीन जीत , एडिओ पंचायत अधिकारी , एडिओ समाज कल्याण अनिताभ वर्मा , एडिओ आईएसवी हरीश कुमार , ग्राम पंचायत अधिकारी धीरेन्द्र कुमार नंद , के साथ ही ब्लाक का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।