
हरदोई। स्थानीय गांधी भवन हाल में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से आयोजित जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलिकर कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं एवं छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि युवाओं को अपने देश की संस्कृति एवं सभ्यता की पूरी जानकारी होनी चाहिए और हर युवा को देश के उत्थान में अपना सम्पूर्ण करना चाहिए। उन्होने कहा युवा अपनी प्रतिभा मंचों के माध्यम से लोगों तक पहुंचायें और जनपद तथा प्रदेश का मान बढ़ायें। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा वाद-विवाद, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी तथा मोहक नृत्य प्रस्तुत किया जिसकी मुख्य अतिथि सभी ने प्रशंसा की।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा तथा द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये। युवा उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व जिला युवा कल्याण अधिकारी बलबीर सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी वितरित की। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिंसी तिवारी, द्वितीय स्थान आयुष कटियार व तृतीय स्थान वैभव शुक्ल ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवांक गुप्ता, द्वितीय स्थान वर्तिका शुक्ला व तृतीय स्थान सौर्या सिंह ने प्राप्त किया। कहानी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्यांशी वर्मा, द्वितीय स्थान पलक सिंह व तृतीय स्थान शिवांश दीक्षित ने प्राप्त किया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिव देवल, द्वितीय स्थान समीक्षा तिवारी व तृतीय स्थान अभय प्रताप ने प्राप्त किया। एकल नृत्य में प्रथम स्थान मोनू गौतम, द्वितीय स्थान ईशा बाजपेयी व तृतीय स्थान शालिनी ने प्राप्त किया। एकल लोकगीत में प्रथम स्थान शक्ति मिश्रा, द्वितीय स्थान अनुष्का गुप्ता व तृतीय स्थान केशव तिवारी ने प्राप्त किया।