*नरेला विधानसभा में मनोज शुक्ला का दम दिखा*

 

नरेला विधानसभा सीट पर विगत सालो से बीजेपी का कब्जा है
विश्वाश सारंग की जीत को हार में बदलने के लिए जाह मनोज शुक्ला ने कांग्रेस की तरफ से कमान संभाली है वही कांग्रेस कार्यकर्ता भी मनोज शुक्ला को जीत का ताज पहनाने लिए रात दिन मेहनत कर रहे है
मनोज शुक्ला का जनसपर्क जब अमन कालोनी में पहुंचा तो
अमन कालोनी की तरफ से जनसंपर्क की अगवाई कांग्रेस नेता हफीज खान के बेटे इंजिनियर मोहसिन खान ने की
अमन कालोनी की गलियों से गुजरता मनोज शुक्ला का काफिला पूरे वार्ड 78 की बस्तियों में गया जिसमे पार्षद मोहम्मद रियाज पार्षद दानिश शब्बीर कमरुद्दीन बोहरा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हफीज खान और गणमान्य नेता मौजूद थे
मोहसिन खान मनोज शुक्ला के काफिले को जेसे जेसे लेकर आगे बढ़ते गए वैसे वैसे जनता मनोज शुक्ला के साथ जुड़ती चली गई
कही अतीश बाजी तो कही फूलो की बरसात पूरा क्षेत्र कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद मनोज शुक्ला जिंदा बाद के नारे से गूंज उठा
स्वागत का ये मंजर
मनोज शुक्ला के साथ साथ पूरी बस्ती में देखा गया
जनता ने मनोज शुक्ला को अपनी दुआ से नवाजा तो कही बहनों ने हार पहना कर कांग्रेस की जीत का समर्थन दिया
कार्यकर्ता में जोश इतना था की
मोहसिन खान नारे लगाते लगाते अपनी आवाज को बैठा चुके थे मगर जोश कम होने का नाम नहीं ले रहा था
मनोज शुक्ला का
काफिला जेसे जेसे आगे बड़ा इसने एक जन सैलाब का रूप ले लिया
इस जनसैलाब ने नरेला में बदलाव होने की संभावना को बल दे दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें