
P
मिश्रित सीतापुर / वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वांक्षित वारंटियों व आटोलिफ्टर गैंग की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक अनिल कुमार पांडेय , हे. का. राजकुमार सिंह , का. कपिल कुमार , का. अमित गुप्ता द्वारा ग्राम संजराबाद निवासी परशुराम पुत्र बाबूराम को गांव के बाहर स्थित बंजर वाली बगिया से एक अदद चाकू के साथ गिरिफ्तार कर धारा 4/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीकृत करके आवस्यक कार्यवाही की है ।