रामलीला का मंचन 17 नवंबर से, भक्ति में डूबी नजर आएगी पिहानी

 

रामलीला से सामाजिक सद्भावना और समरसता को मिलता है बढ़ावा’–अध्यक्ष अभिषेक वैश्य

24 नवंबर को होगा रावण वध व 26 को विशाल जवाबी कीर्तन

 

पिहानी में रामलीला कमेटी से लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह-उमंग है। श्रद्धालु रामलीला का इन दिनों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। श्री आदर्श रामलीला समिति पिहानी (हरदोई) के अध्यक्ष अभिषेक वैश्य रिशु ने बताया कि मेला प्रदर्शनी कार्यक्रम वर्ष 2023 ,17 नवंबर धनुषयज्ञ, 18 को राम बरात शोभा यात्रा,19 राम बनवास,20 सीताहरण व राम सुग्रीव मित्रता,21 लंका दहन,22 लक्ष्मण शक्ति,23 मेघनाथ व कुंभकर्ण वध,24 रावण वध,25 भरत मिलाप राजगद्दीशोभा यात्रा, 26 श्री राम राज्याभिषेक व जवाबी कीर्तन का आयोजन होगा। पिहानी में रामलीला का मंचन गणेश पूजन के साथ धूम-धाम से शुरू होगा। पूरे 11 दिनों तक पिहानी भक्तिमय नजर आएगी। मंचन के सभी धर्मों के लोग एक साथ सद्भावना का संदेश देते हुए मंचन करेंगे। जिससे हर तरफ भक्तिमय में माहौल रहेगा। रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली श्री राम लीला कमेटी के रिशू ने कहा कि 80 वर्ष पुरानी इस रामलीला से लोगों का भावनात्मक लगाव है।क्षरामलीला भाईचारे व संस्कृतिक सौहार्द का प्रतीक है रिशू ने कहा कि पूरे 11 दिनों तक पिहानी में गणेश पूजन के साथ श्रीराम ज्योति प्रज्ज्वलन किया जाएगा। इसके बाद नौ कन्या का पूजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: