
मिश्रित सीतापुर / 88 हजार ऋषि मुनियों की पावन तपो भूमि नैमिषारण्य को जब से प्रदेश शासन द्वारा पर्यटन स्थल के रूप में घोषित किया गया है । तब से बराबर विकास की गंगा बह रही है । आज दीपावली के प्रकाश पर्व को लेकर नैमिषारण्य के चक्र तीर्थ व आदि शक्ति मां ललिता देवी मंदिर में 1लाख 51हजार दीप प्रज्वलित करने का लक्ष्य रखा गया है । यह आयोजन जिलाधिकारी के नेत्रत्व में सम्पन्न हो रहा है । आयोजित कार्यक्रम में जनपद के सभी बिकासखंडो के अधिकारी व कर्मचारी दीपोत्सव कार्यक्रम में लगे हुए है । उपजिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी है । कि सभी व्यवस्थाऐं पूर्ण कर ली गई है । सायं 5 बजे 1 लाख 51 हजार दीपों से ऋषि मुनियों की पावन तपो भूमि जगमगा उठेगी ।