बच्चों को मिली मिठाई पटाखे मोमबत्तियां खिल उठे चेहरे
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर कमलापुर के मजरा रूढा छरासी कसमंडा मे स्थित परमवीर चक्र विजेता अमर शाहिद कैप्टन मनोज कुमार पांडेय की जन्म स्थली व शहीद स्थल ब्लाक मे क्षेत्राधिकारी सिधौली शोभित कुमार, एसएचओ कमलापुर जितेंद्र कुमार सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक शिव प्रसाद पांडे नई पहल फाउंडेशन के सचिव आरुषि तिवारी के द्वारा प्रकाश पर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर दीप जलाकर शहीद को नमन करते हुए कैप्टन मनोज कुमार पांडे के चाचा कौशल किशोर पांडे को अंग वस्त्र मिठाई देकर सम्मानित किया उसके बाद ग्राम पंचायत उसरी के दलित गरीब परिवारो को दीपावली की सामंग्री जैसे मिठाई पटाखे व मामबत्तियां आदि का वितरण कर उनके साथ समय व्यतीत किया गया बच्चे क्षेत्राधिकार सिधौली शोभित कुमार को अपने बीच पाकर अत्यधिक प्रसन्न हुए उपहार स्वरूप फल मिठाइयां पटाखे व मामबत्तियां देने के बाद दीपावली की खुसिया साझा की इस मौके पर राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष आरपी सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अमर बाजपेई आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे