
विष्णु सिकरवार
आगरा। श्रीमती शंकर देवी इंटर कालेज में कक्षा -12 के कक्षा प्रमुख के चुनाव के बाद हुई मतगणना में विजयी प्रतिभागियों की घोषणा चुनाव अधिकारी ने की। वहीं विधालय संचालक रामवीर सिंह यादव ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी।
मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 12 के कक्षा प्रमुख चुनाव के नामांकन तिथि तक बालिका वर्ग से ज्योति सिंह और बालक वर्ग से मनीष यादव ने नामांकन किया। अन्य किसी के नामांकन न करने से अंत में चुनाव अधिकारी वी एन मिश्र द्वारा बालिका वर्ग से ज्योति सिंह और बालक वर्ग से मनीष यादव को कक्षा प्रमुख घोषित किया गया।
कक्षा प्रमुख के में विधालय के निदेशक पंकज यादव प्रधानाचार्य देवेन्द्र शर्मा उप प्रधानाचार्य वी एन मिश्र वरिष्ठ लिपिक गुरूसरण सिंह शिक्षक दीपक कुमार रवीन्द्र सिंह रामप्रकाश सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मुन्ना लाल का विशेष सहयोग रहा है।