संकेतक बोर्ड न लगाने से नहर मे जा गिरा ट्रक,चालक गंभीर*

 

*पीआरवी 112 व आसापस के लोगो ने एक घटे की कडी मशक्कत कर घायल चालक को निकाला बाहर*

बेनीगंज/हरदोई(राष्ट्रीय प्रस्तावना):-कोतवाली क्षेत्र मे कानपुर-सीतापुर मार्ग कोथावा कस्बे मे निकली शारदा नहर संडीला की शाखा का पुल टूटा होने से झाँसी से सीतापुर की ओर गिट्टी से भरा ट्रक नहर मे मंगलवार रात 11 बजे के करीब गिर गया।जिससे चालक सेटयरिंग मे फ़स कर बोनट के नीचे दब गया।ट्रक की गिरने की आवाज से आसपास के घरों के लोग जग कर नीचे आकर इसकी सूचना 112 पुलिस व बेनीगंज थाने में दी। मौके पर पहुंची 112 पुलिस के ज्ञानेंद्र कुमार चालक प्रवीण त्रिपाठी, योगेंद्र नाथ दीवान कांस्टेबल प्रदीप कुमार चालक सत्तार अली मौके पर पहुंचकर जेसीबी व गैलेंडर की मदद से ट्रक के बोनट को काटकर स्टेयरिंग मे फसे घायल युवक को 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।पूछताछ मे उसने अपना नाम अपना नाम रामलोटन पुत्र रामहेतु 45 वर्ष निवसी नेवादा थाना हरियावा जनपद सीतापुर बताया। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी दुर्गेश सिंह तहसीलदार संडीला राजीव कुमार कोतवाल बेनीगंज उमाकांत दीपक व कोतवाल टड़ियावा अशोक कुमार सिंह ने घटना की जानकारी लेकर एंबुलेंस के माध्यम से सीएससी कोथावा को भिजवाया।जहां पर चालक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें