मुजफ्फरनगर छेड़छाड़ के मामले में आज एक्टर की पत्नी आलिया कोर्ट मे पेश नहीं हुई, उनके वकील की ओर से ओर समय दिए जाने की अर्जी दी गई।
विशेष अदालत पॉस्को के पीठासीन अधिकारी रितेश सचदेवा ने अंतिम अवसर देते हुए जवाब के लिए 9 जनवरी 2024 नियत कर दी है इसके बाद आलिया को अवसर नहीं दिया जाएगा।विशेष अभियोजक प्रदीप बालियान के अनुसार आलिया पत्नी एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने पति सहित पांच पर अपनी बच्ची से उसके एक भाई द्बारा कथित छेड़छाड़ का मामला गत 2012 की घटना बताकर मुंबई में दर्ज कराया था।
2020 को बाद में मामला थाना बुढ़ाना शिफ्ट होने पर पुलिस ने जांच के बाद सभी आरोपियों को क्लीन चिट देकर कोर्ट ने अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी थी, इस पर वादिया आलिया को अपना जवाब दाखिल करना है।