ग्राम पंचायत ईश्वरवारा मंदिर परिसर में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।

 

महमूदाबाद, सीतापुर।

जनपद सीतापुर तहसील महमूदाबाद के ब्लाक पहला के अंतर्गत ग्राम पंचायत ईश्वरवारा मंदिर परिसर में दिनांक 8 नवंबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे से 3:00 बजे तक नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र शिविर का आयोजन विधानसभा 151 महमूदाबाद के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्ता के नेतृत्व में सीतापुर आंख अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा नि:शुल्क नेत्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस नि:शुल्क नेत्र शिविर में क्षेत्र के लोगों ने अपनी आंखों का नि:शुल्क जांच करा कर लाभ उठाया ।और डॉक्टर के द्वारा लगभग 200 मरीजों की आंखों का निशुल्क जांच किया गया। सीतापुर से आने वाले डॉक्टरों की संख्या एक दर्जन मौजूद थी। तथा कुछ लोगों को ऑपरेशन के लिए सीतापुर आंख अस्पताल ले जाने के लिए बताया गया।जिसमें कई बुजुर्ग महिलाओं के आंखों में निशुल्क दवाई भी डाली गई। इस क्षेत्र में समाजसेवी के रूप में जाने जाने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्ता ने बुजुर्गों के लिए काफी कदम उठाना काफी सराहनीय बताया गया हैं। वायरल फीवर को देखते हुए निशुल्क जांच करा कर दवाई भी दिलवाई गई और क्षेत्र के लोगों के लिए अन्य कार्य करवाए हैं। जिससे लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें