पंजाबी एकता समिति ने सेवा संकल्प के साथ मनाया दीपावली मिलन*

 

*सहारनपुर उत्तर प्रदेश*

शहर की प्रसिद्ध पंजाबी सामाजिक संस्था द्वारा गत रात्रि अम्बाला रोड स्थित एक होटल के सभागार मे पंजाबी एकता दीपावली मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जिसमे सर्वप्रथम दीपावली की धुन के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया एवं कार्यकारिणी मीटिंग करके समिति द्वारा चालू 2023 मे किये गए जन सेवा के कार्यों के बारे मे महामंत्री राजीव फूटेला द्वारा बताया गया एवं कोषाध्यक्ष अरुण अरोड़ा और अनिल गगनेजा द्वारा चालू वित्त वर्ष का लेखा जोखा पेश किया एवं समिति अध्यक्ष एम पी सिंह चावला द्वारा बताया गया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माह दिसम्बर मे श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व के संबंध मे पंजाबी एकता समिति की और से ” *हिन्द की चादर – श्री गुरु तेग बहादुर जी* ” गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा एवं माह जनवरी माह मे लोहड़ी मिलन का आयोजन किया जायेगा गत रात्रि दीपावली मिलन कार्यक्रम मे पंजाबी संस्था संभाल परिवार के अध्यक्ष सुपनीत सिंह का मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाबी एकता समिति के मुख्य संयोजक विवेक चावला, चेयरमैन एस सी सपडा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत अरोड़ा, संयुक्त मन्त्री अनिल गिल्होत्रा, बॉबी अनेजा, डा दीपक ठक्कर, गुरजीत मल्होत्रा ने माल्यार्पण करके एवं सतीश कुक्कड़, भानू परुथी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे संभाल परिवार के अध्यक्ष सुपनीत सिंह ने पंजाबी एकता समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संभाल परिवार एवं पंजाबी एकता समिति दोनों ही संस्थाए पंजाबियत को क़ायम रखने का कार्य कर रही हैँ पंजाबी हित एवं सर्वसमाज के कुछ कार्य संभाल एवं कुछ कार्य पंजाबी एकता समिति बखूबी कर रही है एवं दोनों संस्थाए सभी पंजाबी पर्व मनाकर, बच्चो को पंजाबी सिखलाकर, इतिहास बताकर पंजाबियत को जिन्दा रखने का कार्य कर रही हैँ वो सदैव सरहानीय रहा है इस मौके पर समिति कि और से सागर ठक्कर,राजन बत्रा,डा मोहित, सन्नी कक्कड,पंजाबी एकता यूथ कमेटी के संयोजक सन्नी परुथी,यूथ सहसंयोजक बब्बू, अमित सोनी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें